कीर्तिपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड ए ने नेपाल ए (NEP-A vs IRE-A) को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की अनाधिकारिक सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 38.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 157 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 25.3 ओवर में 136 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड के मैथ्यू हम्फ्रीस (5/32) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसके दोनों ओपनर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, जेम्स मैक्कलम और स्टीफन डोहनी 12-12 रन बनाकर आउट हुए। पीटर मूर और कैड कारमाइकल ने स्कोर को 61 तक पहुँचाया लेकिन मूर 34 गेंदों में 21 रन बनाकर 18वें ओवर में पवेलियन लौट गए। कारमाइकल और कप्तान नील रॉक ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। रॉक ने 32 गेंदों में 39 रन बनाये, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
यहाँ से अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए, जबकि कारमाइकल ने अर्धशतक जमाया और 77 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 51 रन बनाकर 37वें ओवर में 149 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। थॉमस मेयस 7 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अन्य बल्लेबाजों के आउट होने से 39वें ओवर में पारी समाप्त हो गई। नेपाल की तरफ से कमल ऐरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 35 के स्कोर पर देव खनाल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जो 22 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और स्कोर 78/7 हो गया। बसीर अहमद ने 20 और शाहब आलम ने 37 रन बनाकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। रिजान ढाकल 12 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन नेपाल की पारी 26वें ओवर में समाप्त हो गई। नेपाल की पारी में सिर्फ चार बल्लेबाज डबल डिजिट के स्कोर तक पहुँच पाए। आयरलैंड की तरफ से मैथ्यू हम्फ्रीस ने पांच और लियाम मैकार्थी ने चार विकेट झटके।