कीर्तिपुर में आयरलैंड ए ने नेपाल ए को दूसरे T20 मुकाबले में 40 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 224/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 17.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 184 का ही स्कोर बना पाई। आयरलैंड के कप्तान नील रॉक (34 गेंदों में नाबाद 71* और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड को 37 रनों की शुरुआत मिली और टीम ने चौथे ओवर में जेम्स मैक्कलम का विकेट गंवाया, जो 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर रॉस अडेयर ने धीमी पारी खेली और उनके बल्ले से 20 गेंदों में 17 रन आये। यहाँ से दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे लेकिन फिर पीटर मूर और कप्तान नील रॉक ने स्कोर को 127 तक पहुँचाया। 13वें ओवर में मूर का विकेट गिरा, जिन्होंने 26 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के लगाते हुए 65 रन बनाये। गैरेथ डेलानी ने 10 रन बनाये और 157 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रॉक ने एक छोर से अंतिम ओवरों में धमाका किया और 34 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी पारी में एक चौका और सात छक्के शामिल रहे। फिओन हैंड ने भी 11 गेंदों में नाबाद 19 रनों की पारी खेली। नेपाल की तरफ से सागर ढकाल ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत तेज रही और टीम ने तीन ओवर में ही 47 रन जड़ दिए। हालाँकि, चौथे ओवर में पहला झटका लगा और पिछले मैच के शतकवीर लोकेश बाम 13 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान बिनोद भंडारी ने 13 गेंदों में 26 रन बनाये। देव खनाल ने 25 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और नौवें ओवर में 110 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और शेष 7 विकेट सिर्फ 74 के स्कोर पर गिर गए। बसीर अहमद ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से बेन वाइट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।