कीर्तिपुर में खेले गए तीसरे अनाधिकारिक वनडे में आयरलैंड ए ने नेपाल ए को 69 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 284/9 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल की टीम 39.4 ओवर में 215 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड के स्टीफन डोहनी को शतकीय पारी और दो स्टंपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जेम्स मैक्कलम 9 रन बनाकर छठे ओवर में चलते बने। स्टीफन डोहनी का साथ देने आये पीटर मूर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 44 रन बनाकर 90 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कैड कारमाइकल का बल्ला खास कमाल नहीं कर पाया और वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोर्गन टॉपिंग ने 21 और कप्तान नील रॉक ने 1 रन बनाया। गेविन होए ने 14 और फिओन हैंड ने 20 रनों का योगदान दिया।
डोहनी ने एक छोर से अपनी बल्लेबाजी जारी रखी और वह शतक जड़ने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 129 गेंदों में 107 रन आये, जिसमें आठ चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। मैथ्यू हम्फ्रीस ने 23 और बेन वाइट ने नाबाद 19 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 282 तक पहुँचाया। नेपाल की तरफ से रिजान ढाकल और रंजीत कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्जुन कुमाल और अर्जुन सऊद की जोड़ी ने नेपाल को 68 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई। अर्जुन ने 36 रन बनाये और 12वें ओवर में आउट हुए। देव खनाल 11 और नरेन भाटिया 15 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। इस तरह स्कोर 29वें ओवर में 171/3 हो गया। 200 के स्कोर से पहले दो और विकेट गिरे लेकिन कुमाल अपना शतक जड़ने में कामयाब रहे और 102 रन बनाकर 35वें ओवर में 204 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से शेष 4 विकेट सिर्फ 15 रनों पर गिर गए और नेपाल की पारी 40वें ओवर में सिमट गई। आयरलैंड की तरफ से बेन वाइट ने पांच और गेविन होए ने चार विकेट झटके। वहीं, मैथ्यू फोस्टर भी एक विकेट लेने में सफल रहे।