नेपाल टीम का चौंकाने वाला फैसला, मैच विनर गेंदबाज को त्रिकोणीय सीरीज के स्क्वाड से किया बाहर 

संदीप लामिचाने ने हाल ही में वापसी की थी
संदीप लामिचाने ने हाल ही में वापसी की थी (Pic- Cricket Nepal)

दुबई में होने वाली वाली क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 त्रिकोणीय सीरीज के लिए नेपाल क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालाँकि, इस स्क्वाड में प्रमुख लेग स्पिनर संदीप लमिचाने (Sandeep Lamichhane) को जगह नहीं दी गई है, जिन्होंने हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की एक अन्य त्रिकोणीय सीरीज के खेले गए मैचों में हिस्सा लिया था और चार मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। यह लेग स्पिनर जमानत पर बाहर है और उन्हें कुछ समय पहले ही खेलने की अनुमति दी गई थी लेकिन विपक्षी टीमों ने विरोध जताया था और स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने तो उनसे हाथ भी नहीं मिलाया था। इस त्रिकोणीय सीरीज में नेपाल के अलावा अन्य दो टीमें यूएई और पापुआ न्यू गिनी हैं।

लमिचाने को 15 सदस्यीय प्रोविशनल टीम में नहीं चुना गया था लेकिन विदेश में उनकी यात्रा के लिए अदालत की अनुमति हासिल करने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन शनिवार को नेपाल क्रिकेट संघ द्वारा घोषित अंतिम टीम में उनका नाम शामिल नहीं था। नेपाल त्रिकोणीय सीरीज में अपना पहला मैच सोमवार को दुबई के खिलाफ खेलेगी।

लमिचाने को पिछले साल CAN ने निलंबित कर दिया था क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया था और बाद में जमानत दे दी गई थी, जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में CAN द्वारा उनका निलंबन हटा दिया गया था और नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में उन्हें शामिल किया गया था।

क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की अंक तालिका में नेपाल 28 मैचों में 12 मैच जीतकर 26 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस दौरान संदीप लमिचाने का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। उन्होंने 24 मैचों में 55 विकेट चटकाए और सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

त्रिकोणीय सीरीज के नेपाल का स्क्वाड

रोहित पॉडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, ज्ञानेंद्र मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), सोमपाल कामी, करण केसी, कुशल भुरतेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, संदीप जोरा, कुशल मल्ला, श्याम ढकाल, गुलशन झा, आरिफ शेख, प्रतिस जीसी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar