नेपाल ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त जीत हासिल की, कनाडा को बुरी तरह से हराया

         Photo - Nepal Cricket Team
Photo - Nepal Cricket Team

मेजबान नेपाल ने कीर्तिपुर में 8 से 12 फरवरी तक खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कनाडा को 3-0 से बुरी तरह हरा दिया। नेपाल ने कनाडा को पहले वनडे में 7 रन, दूसरे वनडे में 4 विकेट और तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया। यह सीरीज नेपाल में 15 फरवरी से होने वाले ICC Cricket World Cup League 2 के पहले राउंड की तैयारियों के तहत खेली गई।

8 फरवरी को पहले वनडे में नेपाल ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 224 रन बनाये, जिसमें कुशल भुरतेल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये। जवाब में कनाडा की टीम 47.5 ओवर में ही 217 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें निकोलस किर्टन ने 68 और परगट सिंह ने 50 रनों की पारी खेली। नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल को 22 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

10 फरवरी को दूसरे वनडे में कनाडा ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 285/9 का स्कोर बनाया, जिसमें आरोन जॉनसन ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली। जवाब में नेपाल ने 45.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। इस बार नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल को 2 विकेट लेने के अलावा 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

12 फरवरी को तीसरे वनडे में कनाडा ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 232/8 का स्कोर बनाया, जिसमें नवनीत धालीवाल ने 50 रनों की पारी खेली। जवाब में नेपाल ने 44.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अनिल साह ने 112 और भीम सरकी ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।

3 मैचों की वनडे सीरीज में नेपाल के अनिल साह ने सबसे ज्यादा 162 रन बनाये, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। गेंदबाजी में रोहित पॉडेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications