नेपाल की टी20 मैच में रोमांचक जीत, केन्या को हराया 

KEN vs NEP (Photo - Nepal Cricket Team Twitter)
KEN vs NEP (Photo - Nepal Cricket Team Twitter)

नेपाल की टीम पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों (Kenya vs Nepal) की अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए केन्या के दौरे पर है। 25 अगस्त को पहले वनडे में नेपाल ने केन्या को 5 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। केन्या ने पहले खेलते हुए 130/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी केन्या की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उन्होंने दो विकेट गंवाए। इरफ़ान करीम ने 44 गेंदों में 34 रनों की धीमी पारी खेलकर टीम को संभाला, वहीं अंत में लुकास ओलुच ने 13 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 130 तक पहुंचाया। नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' सोमपाल कामी ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिर गया। इसके बाद ज्ञानेंद्र मल्ला (30 गेंद 23), आसिफ शेख (27 गेंद 19) और रोहित पॉडेल (14 गेंद 13) ने धीमी लेकिन उपयोगी पारियां खेली। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 24 गेंदों में 33 और आरिफ शेख ने 15 गेंदों में 24 रनों की तेज़ पारियां खेलकर टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी। केन्या की तरफ से लुकास ओलुच और व्रज पटेल ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 26 अगस्त, तीसरा मैच 28 अगस्त, चौथा मैच 29 अगस्त और पांचवां मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद 2,3 और 5 सितम्बर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Quick Links