नेपाल ने तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज के दूसरे मैच में केन्या को 17 रन से हराकर 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। नेपाल ने पहले खेलते हुए 49.2 ओवरों में 230 रन बनाये, जिसके जवाब में केन्या की टीम 46.3 ओवर में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित पॉडेल को शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी नेपाल को छठे ओवर में ही पहला झटका लगा। देव खनल (37) ने ज्ञानेंद्र मल्ला (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े, लेकिन 10 रनों के अंदर नेपाल को तीन झटके लगे और स्कोर 75/1 से 85/4 हो गया। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन कप्तान रोहित पॉडेल ने 78 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। सोमपाल कामी ने 15 गेंदों में 26 रनों की तेज़ पारी खेली। केन्या की तरफ से नेहेमिया ओधीएम्बो, व्रज पटेल और कप्तान शेम एनगोचे ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में केन्या की शुरुआत काफी खराब हुई और नौवें ओवर में 39 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। यहाँ से रकेप पटेल ने कॉलिंस ओबुया (37) के साथ फिर से टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। ओबुया के आउट होने के बाद पटेल ने नेहेमिया ओधीएम्बो (12) के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।
हालाँकि 170 के स्कोर पर ओधीएम्बो के आउट होने के बाद केन्या की पारी लड़खड़ा गए और स्कोर 170/5 से 186/9 हो गया। इसी दौरान रकेप पटेल भी 81 रन बनाकर आउट हो गए। गेरार्ड म्वेंडवा (20) ने व्रज पटेल (7*) के साथ टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 213 के स्कोर पर उनके आउट होने से नेपाल ने जीत हासिल की। नेपाल की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चार और सोमपाल कामी ने तीन विकेट लिए।
वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 5 सितम्बर को नैरोबी में ही खेला जाएगा।