नेपाल ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में मेजबान केन्या को चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। केन्या ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/2 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नेपाल ने आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ज्ञानेंद्र मल्ला को 46 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी केन्या की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले के अंदर उन्होंने 6 ओवर में 29 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। हालाँकि इसके बाद रकेप पटेल और इरफ़ान करीम ने तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 150 के पार पहुंचाया। रकेप पटेल ने 43 गेंदों में 73 और इरफ़ान करीम ने 47 गेंदों में 55 रन बनाये।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत तेज़ हुई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद उनका स्कोर 53/1 था। ज्ञानेंद्र मल्ला ने अर्जुन सऊद (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और चौथे विकेट के लिए रोहित पॉडेल (29) के साथ 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मोहम्मद आदिल आलम ने 7 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम की जीत निश्चित कर दी। व्रज पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 29 अगस्त और पांचवां मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद 2, 3 और 5 सितम्बर को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।