नेपाल ने तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज के तीसरे मैच में केन्या को 6 विकेट से हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। केन्या ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 255/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 47.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केन्या के कॉलिंस ओबुया को 84 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेपाल के आसिफ शेख को दो मैचों में 166 रन (एक शतक और एक अर्धशतक) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी केन्या को पहला झटका चौथे ओवर में ही 17 के स्कोर पर लगा। कॉलिंस ओबुया ने सुखदीप सिंह (37) के साथ दूसरे विकेट के 56 रन जोड़े, लेकिन 73/1 से केन्या का स्कोर 107/4 हो गया। कॉलिंस ओबुया ने 111 गेंदों में 84 रन बनाये और 39वें ओवर में 162 के स्कोर पर आउट हुए। लुकास ओलुच ने 27 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 250 के पार पहुंचाया। सोमपाल कामी और आदिल आलम ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत अच्छी हुई और आसिफ शेख (56) ने अर्जुन सऊद (58) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। आसिफ के आउट होने के बाद अर्जुन ने ज्ञानेंद्र मल्ला (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। 9 रनों के अंदर नेपाल ने तीन विकेट गंवाये, लेकिन बसीर अहमद (52*) ने कप्तान रोहित पॉडेल (46*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 95 रन जोड़े और टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
कॉलिंस ओबुया ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 183 रन बनाये, वहीं सोमपाल कामी ने सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। वनडे सीरीज से पहले नेपाल ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी केन्या को 3-2 से हराया था।