नेपाल की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जबरदस्त जीत, युवा बल्लेबाज ने धुआंधार पारी से चौंकाया

Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नेपाल ने कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में मलेशिया को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मलेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये, जिसके जवाब में नेपाल ने 13वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया की टीम की शुरुआत ही खराब रही और वह इससे उबर नहीं पाए। पूरी टीम 16.5 ओवर में ही 109 रन बनाकर ढेर हो गई। सैयद अज़ीज़ ने 24 गेंदों में सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया, वहीं शर्विन मुनियांडी ने 20 रन बनाये। इन दोनों के अलावा सिर्फ शफ़ीक़ शरीफ (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' करण केसी ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। संदीप लामिचाने ने भी दो विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में पिछले मैच की तरह एक बार फिर कुशल भुरतेल और आसिफ शेख ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 102 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। कुशल भुरतेल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 41 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाये। आसिफ शेख ने 29 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया और 12वें ओवर में आउट हुए। कुशल ने दीपेंद्र सिंह ऐरी (6) के साथ मिलकर टीम को 47 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

कल त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में नेपाल का सामना नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ होगा।

Quick Links