नेपाल ने कीर्तिपुर में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में नीदरलैंड्स को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 136/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने सिर्फ 15 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नेपाल के लिए पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे कुशल भुरतेल (मैन ऑफ द मैच) ने 62 और आसिफ शेख ने 54 रनों की शानदार पारियां खेली।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंबदबाजी का फैसला लिया। नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही और 12 रन तक उनके दो विकेट गिर चुके थे। बास डी लीड ने स्कॉट एडवर्ड्स (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। उन्होंने 49 गेंदों में 41 रनों की धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेली और वह 17वें ओवर में 99 के स्कोर पर आउट हुए। पीटर सीलार (17 गेंद 23*) और टोनी स्टाल (9 गेंद 20*) ने टीम को 130 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल को कुशल भुरतेल और आसिफ शेख ने 116 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी। कुशल ने 46 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 और आसिफ शेख ने 38 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाये। कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला 13 रन बनाकर नाबाद रहे और छक्का लगाकर टीम को पांच ओवर पहले ही जीत दिला दी।
गौरतलब है कि नेपाल ने मार्च 2020 के बाद और नीदरलैंड्स ने नवम्बर 2019 के बाद पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला। नेपाल के लिए कुशल और आसिफ के अलावा शाहब आलम एवं नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त और जूलियन डे मे ने डेब्यू किया।
कल त्रिकोणीय सीरीज में नीदरलैंड्स का सामना मलेशिया की टीम के खिलाफ होगा।