नेपाल ने कीर्तिपुर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में नीदरलैंड्स को 142 रनों से बुरी तरह हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 238/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। करण केसी को सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच और कुशल भुरतेल को सीरीज में चार अर्धशतक की मदद से 278 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा, जब आसिफ शेख 16 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुशल भुरतेल ने दूसरे विकेट के लिए ज्ञानेंद्र मल्ला (33) के साथ 57 और तीसरे विकेट के लिए कुशल मल्ला के साथ 76 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। कुशल भुरतेल ने 53 गेंदों में 77 रन बनाये और 16वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद कुशल मल्ला (24 गेंद 50*) और दीपेंद्र सिंह (18 गेंद 48*) ने टीम को 230 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 75 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। नेपाल ने सीरीज में तीसरी बार 200 का आंकड़ा पार किया और 238/3 उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है।
बड़े लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ढेर हो गई। सेबस्टियन ब्राट ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाये और टीम को 100 के करीब पहुंचाया। नेपाल की तरफ से करण केसी ने तीन, संदीप लामिचाने और कमल सिंह ने दो-दो और अबिनाश बोहरा ने एक विकेट लिया।
142 रनों की जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के लिहाज से नेपाल की सबसे बड़ी जीत और नीदरलैंड्स की सबसे बड़ी हार है। त्रिकोणीय सीरीज में कुशल भुरतेल ने सबसे ज्यादा 278 रन बनाये और संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।