नेपाल ने वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराया

नेपाल की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
नेपाल की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के छठे मुकाबले में नेपाल (Nepal) ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New guinea) की टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 8 विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम ने 37 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आरिफ शेख को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज टोनी उरा 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। उनके बाद लेगा सियाका भी 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। कप्तान असद वाला एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से चैड सोपर ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली। इस तरह पापुआ न्यू गिनी का स्कोर 8 विकेट पर 173 रन तक पहुंचा। नेपाल के लिए सोमपाल कामी और संदीप लामिचाने को 2-2 विकेट हासिल हुए।

जवाब में खेलते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख महज 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। यहाँ से कुशल भर्टेल और आरिफ शेख ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए बेहरतीन अर्धशतकीय भागीदारी की। भर्टेल 50 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद दीपेन्द्र सिंह बिना खाता खोले चलते बने लेकिन आरिफ शेख क्रीज पर बने रहे। वह 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा रोहित पौडेल ने भी नाबाद 44 रनों की पारी खेली। इस तरह नेपाल ने 37 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम के लिए चार्ल्स अमिनी को 2 विकेट हासिल हुए। नेपाल के आरिफ शेख प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now