नेपाल की टी20 मैच के आखिरी ओवर में जीत, वनडे सीरीज में हार के बाद वापसी

Nepal Cricket Team (Photo - Cricket Nepal Twitter)
Nepal Cricket Team (Photo - Cricket Nepal Twitter)

नेपाल के कीर्तिपुर में आज से टी20 त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत हुई और पहले मैच में मेजबान टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 15 रनों से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 183/9 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम आखिरी ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गौरतलब है कि टी20 सीरीज से पहले दो मैचों की वनडे सीरीज में पापुआ न्यू गिनी ने नेपाल को 2-0 से हराकर चौंका दिया था।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल की शुरुआत तेज़ हुई, लेकिन तीसरे ओवर में 25 के स्कोर पर कुशल भुरतेल (20) आउट हो गए। यहाँ से आसिफ शेख (35 गेंद 43) ने रोहित पॉडेल (26 गेंद 34) के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद आरिफ शेख ने 22 गेंदों में 31 और करण केसी ने 7 गेंदों में 14 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 180 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से चैड सोपर, चार्ल्स अमिनी और एले नाओ ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने तेज़ बल्लेबाजी की लेकिन नियमित अंतराल पर उनके विकेट गिरते रहे और 13 ओवर में उनका स्कोर 100/7 हो गया था। यहाँ से नॉर्मन वनुआ ने 29 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम की शानदार वापसी करवाई, लेकिन 19वें ओवर में 167 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद टीम की उम्मीदें खत्म हो गई और 19.2 ओवर में पूरी टीम 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' संदीप लामिचाने और करण केसी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए, वहीं अबिनाश बोहरा ने दो विकेट लिए।

त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में 29 मार्च को मलेशिया का सामना पापुआ न्यू गिनी और तीसरे मैच में 30 मार्च को नेपाल का सामना मलेशिया से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment