नेपाल ने यूएई के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। कीर्तिपुर में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 43.2 ओवरों में 191 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम ने 47.5 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ओपनर बल्लेबाजों ने इसे सही साबित कर दिया। मुहम्मद वसीम और अरविन्द ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रनों की भागीदारी की। इस बीच अरविन्द 25 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। कुछ ही देर बाद वसीम भी अर्धशतक पूरा कर 50 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान चन्द्रगोपायिल रिज़वान अच्छी शुरुआत को बरकरार रखने में नाकाम रहे और 22 रन बनाकर चलते बने। इस समय यूएई की स्थिति खराब नज़र आ रही थी। इस बीच अलिशान शराफु ने 35 और बासिल हामिद ने 24 रनों की पारी खेल टीम को सहारा प्रदान करने का प्रयास किया। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे और यूएई की टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई। नेपाल के लिए सोमपाल कामी और राजबंशी ने 3-3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में नेपाल ने अपने दोनों ओपनरों को 13 रनों के कुल स्कोर तक खो दिया। कप्तान रोहित पौडेल भी 8 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल स्थिति में टीम के लिए ज्ञानेंद्र मल्ला ने 26 रन बनाए। उनके अलावा कुशल भर्टेल और गुलशन झा ने क्रमशः 35 और 37 रनों की पारियां खेली। आरिफ शेख ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर ले गए। उनके बल्ले से 33 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। इस तरह नेपाल ने 7 विकेट पर 193 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। रोहन मुस्तफा ने यूएई के लिए 3 विकेट झटके।