नेपाल ने कीर्तिपुर में खेले गए दूसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे 'ए' को 9 विकेट से बुरी तरह हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ज़िम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 87 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसके जवाब में नेपाल ने सिर्फ एक विकेट खोकर 12वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 31.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। 30 के स्कोर तक ही उनके 6 विकेट गिर चुके थे और जोनाथन कैम्पबेल ने 27 एवं ब्रैड इवांस ने 20 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया। इन दोनों के अलावा सिर्फ सेफस ज़्हुवाओ (10) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। नेपाल की तरफ से सोमपाल कामी और करन केसी ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं कप्तान संदीप लामिचाने ने दो विकेट लिए।
छोटे लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत धमाकेदार हुई और सुनील धमाला (38 गेंद 38) ने कुशल भुरतेल (31 गेंद 34*) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। सुनील के आउट होने के बाद कुशल ने बिनोद भंडारी (4*) के साथ टीम को 11.2 ओवर में ही जीत दिला दी।
वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 9 मई को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जो 1-1 से बराबर रही थी। हालाँकि तय कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहले वनडे सीरीज ही खेली जानी थी, लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया था और पहले टी20 सीरीज खेली गई।