कीर्तिपुर में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में नेपाल ने ज़िम्बाब्वे 'ए' को आठ विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। 1 मई को खेले गए पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे की टीम ने नेपाल को 6 विकेट से हराया था, वहीं 2 मई को दूसरा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था।
तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे 'ए' ने 20 ओवर में 136/7 का स्कोर बनाया। रॉय काइआ ने 41 गेंदों में सबसे ज्यादा 49 रन बनाये। उनके अलावा तादिवनाशे मरुमानी ने 27 और ल्यूक जोंग्वे ने 23 रनों की उपयोगी पारियां खेली। नेपाल की तरफ से कप्तान संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
जवाब में नेपाल की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' आसिफ शेख ने 54 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी। आसिफ के अलावा कुशल भुरतेल ने 26 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी निभाई थी।
ज़िम्बाब्वे के कप्तान टोनी मुनयोंगा को पहले मैच में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। तादिवनाशे मरुमानी ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 104 रन बनाये, वहीं नेपाल के संदीप लामिचाने और बसीर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद 6 से 9 मई तक दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।