नेपाल (Nepal) ने ओमान में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 33 ओवर में महज 134 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए नेपाल ने 40वें ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। नेपाल के स्पिनर संदीप लामिचाने को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने टोनी उरा (1) का विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान अस्साद वाला भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से लेगा सैका ने चार्ल्स अमिनी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। चार्ल्स 23 रन बनाकर आउट हो गए और उनके पीछे लेगा भी 30 रन बनाकर चलते बने। 59 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद पापुआ न्यू गिनी के विकेट लगातार गिरने लगे और टीम 33 ओवर में महज 134 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। नेपाल के लिए लेग स्पिनर संदीप लामिचाने ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। बिक्रम सोब और कुशाल मल्ला को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए नेपाल की शानदार शुरुआत हुई। कुशाल भुरटेल और आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इन दोनों ने क्रमशः 15 और 30 रन बनाए और इनके विकेट गिरने के बाद दो खिलाड़ी और आउट हो गए। इसके बाद पांचवां विकेट गिरने से स्थिति 78/5 हो गई। यहाँ से रोहित पौडेल ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम को सहारा प्रदान किया। हालांकि उनके 41 रन बनाकर आउट होने के बाद स्थिति फिर खराब हुई लेकिन सोमपाल कामी ने नाबाद 22 रन बनाकर नेपाल को 40वें ओवर में 2 विकेट से जीत दिलाई। पापुआ न्यू गिनी के लिए गौडी टोका ने 3 विकेट हासिल किये। नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बीच एक मैच और होना है।
संक्षिप्त स्कोर
पापुआ न्यू गिनी: 134/10
नेपाल: 135/8