नेपाल में आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के 19वें राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है। इस राउंड के तीसरे मुकाबले में नेपाल (Nepal Cricket Team) का सामना स्कॉटलैंड से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने नेपाल को एक बड़ा टारगेट दिया और जिसका पीछा करने उतरी नेपाल ने पहली ही ओवर में एक खास कारनामा करते हुए, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इससे पहले स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 274/9 का स्कोर बनाया। माइकल लीस्क ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 85 गेंदों में नौ छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 108 रन बनाये। संदीप लामिचाने ने शानदार गेंदबाजी की और नेपाल के लिए 10 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किये और तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
नेपाल ने बनाया वनडे में पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के लिए कुशल भुरतेल और आसिफ शेख की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। भुरतेल ने पहले ओवर में स्ट्राइक ली और यह ओवर काफी धमाकेदार रहा। इस ओवर में कुल 23 रन आए और भारत का वनडे के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट गया। भारतीय टीम ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में 22 रन जड़े थे और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उससे पहले 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे के पहले ओवर में 20 रन जड़े थे।
स्कॉटलैंड के लिए पहला ओवर डालने क्रिस सोल आये। पहली गेंद नो बॉल रही। इसके बाद अगली दो गेंदों पर भुरतेल ने चौके जड़े। तीसरी गेंद वाइड रही, फिर लगातार दो डॉट गेंदें देखने को मिली। ओवर की पांचवीं गेंद पर भी चौका आया। इसके बाद वाली गेंद वाइड रही और उस पर चौका भी आया, कुल पांच रन मिले। अंतिम गेंद पर भुरतेल ने चौका बटोरा। इस तरह ओवर में 23 रन आये।