नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर ने दिया इस्तीफ़ा

डेव व्हाटमोर दिसम्बर 2020 में ही नेपाल की टीम के साथ जुड़े थे
डेव व्हाटमोर दिसम्बर 2020 में ही नेपाल की टीम के साथ जुड़े थे

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व खिलाड़ी डेव व्हाटमोर (Dav Whatmore) ने नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के हेड कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। डेव व्हाटमोर ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नेपाल को एक पत्र लिखकर कहा कि ओमान में वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद पद पर नहीं बने रहना चाहते। वह अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दे रहे हैं। उन्होंने दिसम्बर 2020 में ही नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्य शुरू किया था।

डेव व्हाटमोर को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। उन्होंने श्रीलंका की टीम को भी कोचिंग दी थी। श्रीलंकाई टीम ने वर्ल्ड कप भी जीता था। इसके अलावा भी उन्होंने बांग्लादेश। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को कोचिंग दी है। हालांकि उनका मानना है कि मुख्य कोच के पद से इस्तीफ़ा देना उनके लिए एक मुश्किल निर्णय रहा।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार व्हाटमोर ने अपने पत्र में लिखा है कि आपको इस बात की पुष्टि करता हूँ कि मैं 19 सितंबर को ओमान में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के समापन के तुरंत बाद नेपाल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि यह एक बहुत ही कठिन निर्णय है जिस पर मैंने गहन विचार किया और नतीजे पर पहुंचा।

व्हाटमोर ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। इसके अलावा उन्होंने विश्व भर में चल रही कोरोना महामारी का जिक्र भी किया। उनके अनुसार लम्बे समय तक परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। नेपाल क्रिकेट संघ और टीम के खिलाड़ियों को भी उन्होंने काफी मददगार और सहयोग करने वाला बताया।

हालांकि व्हाटमोर ने अपने इस्तीफे को लेकर कोई बड़ा कारण नहीं बताया। हो सकता है कि कोरोना महामारी के कारण वह परिवार से दूर और ज्यादा नहीं करना चाहते होंगे। देखना होगा कि वह अब नए असाइनमेंट में कब और किस टीम के साथ दिखाई देते हैं। नेपाल के खिलाड़ियों को निश्चित रूप से व्हाटमोर से काफी कुछ सीखने को मिला होगा। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नेपाल का प्रदर्शन अब देखने लायक होने वाला है।

Quick Links