संदीप लामिचाने को यूएई में हो रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए नेपाल टीम में किया गया शामिल, इस खिलाड़ी की जगह ली 

St Lucia Zouks v Barbados Tridents - 2019 Hero Caribbean Premier League (CPL)
नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिचाने यूएई के खिलाफ मैच खेलेंगे

बलात्‍कार के आरोप में फंसे नेपाल (Nepal Cricket team) के स्‍टार क्रिकेटर संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) ने सुप्रीम कोर्ट से विदेशी यात्रा पर मंजूरी मिलने के बाद यूएई की उड़ान भरी, जहां वो तीन देशों के बीच हो रही त्रिकोणीय सीरीज में हिस्‍सा लेंगे।

Ad

नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म के आरोप में फंसे लामिचाने पर जांच चल रही है। हालांकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि श्‍याम धाकल को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी और लामिचाने ने उनकी जगह ली है। धाकल की जगह लेने वाले बलात्‍कार के आरोपी स्‍टार क्रिकेटर बुधवार को स्‍थानीय समय दोपहर करीब 3 बजे यूएई के लिए निकले। सीएएन के कार्यवाहक सचिव दुर्गाराज पाठक ने एएनआई से पुष्टि करते हुए कहा, 'संदीप दोपहर 3 बजे यूएई के लिए निकल चुके थे। हमने उन्‍हें आईसीसी की मंजूरी भेज दी थी।'

नेपाल की टीम गुरुवार को यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अपने निर्णय में आदेश दिया कि संदीप को दोबारा हिरासत में नहीं लिया जाएगा और उन्‍हें विदेश जाने की अनुमति भी दी। आईसीसी वर्ल्‍ड कप लीग-2 में यूएई, पापुआ न्‍यू गिनी और नेपाल हिस्‍सा ले रहे हैं।

संदीप लामिचाने के वकील सरोज कृष्‍णा घिमिरे ने कहा, 'कोर्ट की प्रक्रिया दोपहर करीब 1 बजे तक पूरी हो चुकी थी। फिर संदीप एयरपोर्ट गए और सीएएन के सदस्‍य भी उनके साथ थे। संदीप गुरुवार को यूएई के खिलाफ मैच खेलेंगे।'

बता दें कि संदीप शनिवार को टीम के साथ नहीं जा सके थे क्‍योंकि पठान हाई कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि क्रिकेटर को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और उन्‍हें 20 लाख रुपए की न्‍यायिक हिरासत में रिलीज किया गया था।

फिर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की संयुक्‍त बेंच ने पठान हाई कोर्ट के जमानत के निर्देश को हटाया और लामिछाने को विदेश में जाकर मैच खेलने की अनुमति भी दी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications