Asian Games के लिए नेपाल टीम का हुआ ऐलान, कई अहम बदलाव 

Sri Lanka Asia Cup Cricket
नेपाल टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं

चीन के हांगझोउ में 23 सितम्बर से शुरू हो रहे एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए नेपाल ने अपनी टीम (Nepal Cricket Team) घोषित कर दी है। 15 सदस्यीय दल की कमान रोहित पौडेल को सौंपी गई है। टीम में कई बदलाव भी हैं लेकिन हाल ही में एशिया कप 2023 में खेलने वाले ज्यादातर प्रमुख चेहरों को बरकरार रखा गया है।

लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को भी शामिल किया गया है, जो कथित यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में जमानत पर बाहर हैं। लामिचाने एशिया कप में भी नेपाल टीम का हिस्सा थे।

बल्लेबाजी में विकेटकीपर आसिफ शेख, कुशल भुरतेल और दीपेंद्र सिंह ऐरी टॉप ऑर्डर में नजर आएंगे। वहीं कुशल मल्ला और बिनोद भंडारी भी बल्लेबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे। भंडारी को बैकअप विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी दी गई है।

केसी करन तेज गेंदबाजी अटैक का लीड करेंगे, जिसमें सोमपाल कामी, गुलशन झा, अविनाश बोहरा और बिबेक यादव भी शामिल हैं। प्रतीस जीसी को भी चुना गया है, जिन्होंने अभी तक अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। स्पिन विभाग में संदीप लामिचाने और ललित राजबंशी नजर आएंगे। वहीं इनका साथ दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल मल्ला जैसे बल्लेबाज भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से देंगे।

नेपाल ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2022 में केन्या के दौरे पर खेला था और उससे तुलना करें, तो टीम में काफी बदलाव हैं। अनुभवी बल्लेबाज ज्ञानेंद्र मल्ला रिटायर हो चुके हैं, जबकि अर्जुन सऊद, पवन सर्राफ, मोहम्मद आदिल आलम, बसीर अहमद और आरिफ शेख उस टीम के अन्य खिलाड़ी हैं जो एशियन गेम्स के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं।

एशियन गेम्स 2023 के लिए नेपाल टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुरतेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, बिनोद भंडारी, संदीप लामिचाने, केसी करन, सोमपाल कामी, गुलशन झा, अविनाश बोहरा, बिबेक यादव, प्रतीस जीसी, ललित राजबंशी, संदीप जोरा।

एशियन गेम्स में कई देशों की टीमों के बीच स्पर्धा देखने को मिलेगी। भारत से भी पुरुष और महिला टीम हिस्सा लेने जाएंगी। भारतीय पुरुष टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं और टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है, जबकि महिला टीम का नेतृत्व नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications