नेपाल में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

नेपाल (Nepal) में त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आगाज 17 अप्रैल से होगा जिसमें नेपाल के अलावा मलेशिया (Malaysia) और नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीमें भी हिस्सा लेंगी। 24 अप्रैल को यह सीरीज समाप्त हो जाएगी। कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट डबल डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा।

नीदरलैंड्स की टीम में कई इंग्लिश काउंटी आधारित खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। नए नामों का चयन भी किया गया है। मलेशिया की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। नेपाल क्रिस संघ ने शुरुआत में 20 सदस्यों की प्रारंभिक टीम का ऐलान किया था। इसके बाद अंतिम घोषणा में 15 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया।

नेपाल त्रिकोणीय टी20 सीरीज का कार्यक्रम

17 अप्रैल- नेपाल vs नीदरलैंड्स

18 अप्रैल- मलेशिया vs नीदरलैंड्स

19 अप्रैल- नेपाल vs मलेशिया

20 अप्रैल- नेपाल vs नीदरलैंड्स

21 अप्रैल- मलेशिया vs नीदरलैंड्स

22 अप्रैल- नेपाल vs मलेशिया

24 अप्रैल- फाइनल मैच

नेपाल की टीम

ज्ञानेंद्र मल्ला (कप्तान), दीपेन्द्र सिंह, कमल सिंह, साहब आलम, बिनोद भंडारी, सुशान भारी, कुशाल भुर्टेल, अभिनाश बोहरा, सोमपाल कामी, करन केसी, पारस खडका, संदीप लामिचाने, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, आसिफ शेख।

मलेशिया की टीम

अहमद फैज (कप्तान), वीरनदीप सिंह, अनवर अरुदीन, सैयद अजीज, एनुल हाफिज, खिजार हयात, स्याज्रुल इदरुस, धिवेंद्रन मोगन, शार्विन मुनीआंदी, अनवर रहमान, अमीनुद्दीन रामली, फितरी शाम, शफीक शरीफ, पवनदीप सिंह, मुहम्मद वफीक।

नीदरलैंड्स की टीम

पीटर सिलार (कप्तान), फिलिप बोइसेवैन, सेबस्टियन ब्राट, बेन कूपर, बैस डी लीडे, जुलियन डी मे, आर्यन दत्त, स्कॉट एडवर्ड्स, विवियन किन्गमा, मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, एंटोनियस स्टाल, पॉल वैन मीकेरन, टोबियस विसी।

टूर्नामेंट में हर मैच के बाद अंक अहम होंगे। इसके अलावा नेट रन रेट भी फाइनल मैच तक ख़ास रहेगी। बराबरी की स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर ही फाइनल में जाने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। टूर्नामेंट दिलचस्प रहने की उम्मीद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment