कीर्तिपुर में खेले गये Nepal T20I Tri-Nation Series के फाइनल में यूएई ने नेपाल को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हराकर चौंकाया और साथ ही खिताब पर कब्ज़ा भी किया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 19.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूएई के आयन खान को 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी नेपाल को कुशल भुरतेल (29 गेंद 50) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी, लेकिन दूसरे छोर पर आसिफ शेख 7 और कुशल मल्ला सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये। आठवें ओवर में 68 के स्कोर पर कुशल भुरतेल भी पवेलियन लौट गये। 12वें ओवर में नेपाल ने 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। करन केसी ने 17 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 15 गेंदों में 20 और कप्तान रोहित पॉडेल ने 17 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। यूएई की तरफ से आयन खान के अलावा ज़हूर खान और अली नसीर ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत काफी तेज़ हुई और पहले विकेट के लिए कप्तान मुहम्मद वसीम (22 गेंद 45) ने आर्यांश शर्मा (26 गेंद 25) के साथ 71 रन जोड़े। बढ़िया शुरुआत की वजह से यूएई ने भी 12वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार किया लेकिन उन्हें भी नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे, हालाँकि उपयोगी पारियों की बदौलत उन्होंने एक गेंद शेष रहते खिताबी जीत दर्ज कर ली। वृत्य अरविन्द ने 25 गेंदों में 26 और बासिल हमीद ने 16 गेंदों में 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नेपाल की तरफ से गुलशन झा और अबिनाश बोहरा ने 2-2 विकेट लिए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
टूर्नामेंट में यूएई के बासिल हमीद ने सबसे ज्यादा 159 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में नेपाल के करन केसी ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।