नेपाल के कीर्तिपुर में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में नेपाल ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 114/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 13.4 में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मलेशिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 20 ओवर में वह सिर्फ 114 रन बना सके। ज़ुबैदी ज़ुलक़िफ्ल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये, वहीं कप्तान अहमद फैज़ ने 38 गेंदों में 24 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। नेपाल की तरफ से कप्तान संदीप लामिचाने और करण केसी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल को नियमित अंतराल पर झटके तो लगे, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' आसिफ शेख ने 38 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 38 गेंद शेष रहते धमाकेदार जीत दिला दी। उनके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 और दिलीप नाथ ने 15 रनों की तेज़ पारी खेली। मलेशिया की तरफ से पवनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में 31 मार्च को नेपाल का सामना पापुआ न्यू गिनी और 2 अप्रैल को मलेशिया से होगा। 1 अप्रैल को मलेशिया का सामना पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।