नेपाल के कीर्तिपुर में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में मेजबान नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 37 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 203/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी 19.4 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 'मैन ऑफ द मैच' करण केसी ने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए और नेपाल की तरफ से टी20 हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। इसके अलावा वह नेपाल की तरफ से एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भी पहले गेंदबाज बने।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल ने 200 का आंकड़ा पार किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 33 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं रोहित पॉडेल ने 22 गेंदों में 41 और आदिल अंसारी ने 11 गेंदों में 31 रन बनाये। आसिफ शेख ने 30 गेंदों में 38 रन बनाये। पापुआ न्यू गिनी के काबुआ मोरिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में करण केसी ने पापुआ न्यू गिनी को शुरुआती दो झटके दिए। इसके बाद चार्ल्स अमिनी (47 गेंद 62) ने टोनी उरा (22 गेंद 43) के साथ 84 रनों की साझेदारी निभाई, हालाँकि 12वें ओवर के बाद पापुआ न्यू गिनी को लगातार नियमित अंतराल पर झटके लगे और वह लक्ष्य से काफी पीछे रह गए। मैच के आखिरी ओवर में करण केसी ने लगातार तीन गेंदों पर चैड सोपर, साइमन अटाई और नोसैना पोकाना को आउट करके हैट्रिक लिया। उनके अलावा सोमपाल कामी और अभिनाश बोहरा ने दो-दो विकेट लिए।
त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में 1 अप्रैल को मलेशिया का सामना पापुआ न्यू गिनी और छठे मैच में 2 अप्रैल को नेपाल का सामना मलेशिया के खिलाफ होगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।