नेपाल के कीर्तिपुर में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में मलेशिया ने पापुआ न्यू गिनी को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हरा दिया। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 180/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम आखिरी ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मलेशिया को शुरुआती झटका लगा और चौथे ओवर में 12 के स्कोर पर ज़ुबैदी ज़ुलक़िफ्ल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वीरनदीप सिंह ने कप्तान अहमद फैज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई। अहमद फैज़ 37 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद वीरनदीप ने सैयद अज़ीज़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और टीम को 180 तक पहुंचाया। वीरनदीप सिंह ने 52 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये, वहीं सैयद अज़ीज़ ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाये और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
लक्ष्य के जवाब में सातवें ओवर में 37 के स्कोर तक पापुआ न्यू गिनी के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद टोनी उरा (35 गेंद 56) ने नॉर्मन वनुआ (25 गेंद 45) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई, लेकिन 111 के स्कोर पर टोनी उरा के आउट होने के बाद पापुआ न्यू गिनी को लगातार झटके लगे और अंत में साइमन अताई (6 गेंद 17*) की धुआंधार पारी के बावजूद टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। मलेशिया की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' शर्विन मुनियांडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलाका मुहम्मद वाफ़िक़ एवं पवनदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।
त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में 30 मार्च को नेपाल का सामना मलेशिया से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।