नेपाल के मुलपानी में खेले जा रहे त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (2023 Nepal T20I Tri-Nation Series) के दूसरे मैच में नेपाल ने हांगकांग को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में सिर्फ 94 रन बनाये, जिसके जवाब में नेपाल ने 13.5 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नेपाल के करन केसी को सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हांगकांग की शुरुआत काफी खराब हुई और पांचवें ओवर में 14 के स्कोर तक उनके 4 विकेट गिर चुके थे। नौवें ओवर में 33 के स्कोर पर पांचवां विकेट भी विकेट गिर गया। यासीम मुर्तज़ा ने 36 गेंदों में 36 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया। यासीम के अलावा सिर्फ ज़ीशान अली (17) ही 10 से ज्यादा रन बना सके। नेपाल की तरफ से करन के अलावा सोमपाल कामी और अबिनाश बोहरा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नेपाल को भी शुरुआत में लगातार झटके लगे लेकिन आसिफ शेख ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कप्तान रोहित पॉडेल (20 गेंद 25*) और गुलशन झा (5 गेंद 14*) ने मिलकर टीम को 37 गेंद रहते एकतरफा जीत दिला दी। हांगकांग की तरफ से एहसान खान ने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में भी नेपाल का सामना हांगकांग के खिलाफ 21 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 22 अक्टूबर को हांगकांग का सामना यूएई, 23 अक्टूबर को नेपाल का सामना यूएई और 25 अक्टूबर को हांगकांग का सामना फिर से यूएई के खिलाफ होगा। 27 अक्टूबर को फाइनल में टॉप 2 टीमों का आमना-सामना होगा।