नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) ने टी20 क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 314 रन बना दिए। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक किसी भी टीम ने इससे पहले टी20 इतिहास में 20 ओवरों में इतने रन नहीं बनाए थे। इसके अलावा नेपाल के कुशल मल्ला ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया। उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा।
एशियन गेम्स में क्रिकेट का पहला मैच नेपाल और मंगोलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मंगोलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल ने शुरु से ही काफी आक्रामक बैटिंग की। टीम के सलामी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने धमाका कर दिया।
कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद पर शतक लगाकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कुशल मल्ला ने सिर्फ 50 गेंद पर 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 137 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक लगा दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया था। इसके अलावा चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकारा ने भी 35 गेंद पर शतक लगाया था लेकिन कुशल मल्ला अब इन सारे ही खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं।
कुशल मल्ला के इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने 300 से ज्यादा रन बना दिए। टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक किसी भी टीम ने 300 रन इस फॉर्मेट में नहीं बनाए थे लेकिन नेपाल ने ये कारनामा कर दिखाया है।