कीर्तिपुर में खेले गए दूसरे T20 में भी नेपाल ने जीत दर्ज की और आयरलैंड ए को 71 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 198/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 18.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 127 का ही स्कोर बना पाई। नेपाल के कुशल मल्ला (13 गेंदों में 34 रन और 3/15) को जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और तीसरे ओवर में 34 के स्कोर पर आसिफ शेख के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जो 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर कुशल भुरतेल ने 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। अनिल शाह खास कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर सातवें ओवर में 56 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
यहाँ से गुलशन झा और कप्तान रोहित पौडेल की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। गुलशन ने 32 गेंदों में 46 और पौडेल ने 24 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में कुशल मल्ला ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 13 गेंदों में 34 रन बना दिए। उनकी पारी में एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। वहीं, संदीप जोरा ने भी 10 गेंदों में 21 रन बनाये। बिबेक यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से मैथ्यू फोस्टर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉस अडेयर और स्टीफन डोहनी की जोड़ी ने आयरलैंड को 43 रनों की शुरुआत दिलाई। डोहनी ने 13 गेंदों में 26 और अडेयर ने 19 गेंदों में 17 रन बनाये। कैड कारमाइकल ने 18 और कप्तान नील रॉक ने 17 रनों का योगदान दिया। मोर्गन टॉपिंग ने भी 21 रनों की पारी खेली और 16वें ओवर में 108 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ अगले 19 रनों में शेष पांच विकेट गिर जाने से पारी समाप्त हो गई। अंतिम विकेट के रूप में गैरेथ डेलानी 15 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल की तरफ से कुशल मल्ला और सोमपाल कामी ने तीन-तीन विकेट लिए।