कीर्तिपुर में खेले गए T20I त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने नेपाल (Nepal vs Netherlands) को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर में 184/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल टीम पूरे ओवर खेलकर 182/8 का ही स्कोर बना पाई। नीदरलैंड्स के सीब्रांड एंगलब्रेट (38 गेंद 49* और 2/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नीदरलैंड्स को शुरुआत में ही झटका लग गया। ओपनर मैक्स ओ'डॉड 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर माइकल लिवेट ने शानदार बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलते हुए सीब्रांड एंगलब्रेट के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। लिवेट का विकेट नौवें ओवर में 77 के स्कोर पर गिरा। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 गेंदों में 33 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 123 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
एंगलब्रेट को तेजा निदिमानुरु का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 180 के पार पहुँचाया। एंगलब्रेट ने 38 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, निदिमानुरु भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की तरफ से केसी करन और कुशल मल्ला ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल के ओपनर कुशल भुरतेल पहले हो ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। आसिफ शेख और कप्तान रोहित पौडेल ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। आसिफ ने 34 रनों की पारी खेली और 65 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कुशल मल्ला भी 11 रन बनाकर चलते बने। पौडेल ने अर्धशतक जमाया और 50 रनों की पारी खेलकर 100 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। दो विकेट और गिरे, जिससे स्कोर 126/6 हो गया लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी (34 गेंद 63) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाते हुए मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया।
अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी और चार विकेट शेष थे। पहली दो गेंदों में दीपेंद्र ने चौके और छक्के की मदद से 10 रन बटोरकर जीत की उम्मीद जगा दी लेकिन तीसरी गेंद पर दो रन के प्रयास में केसी करन (7) रन आउट हो गए। ओवर की चौथी गेंद पर दीपेंद्र भी चलते बने और नेपाल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। आखिरी दो गेंदों में सिर्फ एक रन आया और टीम लक्ष्य से चूक गई। नीदरलैंड्स की तरफ से रुलोफ वैन डर मर्व और सीब्रांड एंगलब्रेट ने दो-दो विकेट लिए।