कीर्तिपुर में खेले गए T20I त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में नेपाल ने नीदरलैंड्स को 28 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 19.3 ओवर में 120 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई, जवाब में नेपाल की टीम ने 15.2 ओवर में 121/4 का स्कोर बनाया। नेपाल के प्रतीस जीसी (3/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पारी की चौथी ही गेंद पर ओपनर माइकल लेविट 4 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सीब्रांड एंगलब्रेट का खाता भी नहीं खुला और वह भी पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। मैक्स ओ'डॉड ने कप्तान स्कॉट एडवर्स के साथ पारी को संभालते हुए स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। एडवर्ड्स ने 18 रनों की पारी खेली और नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर आउट हुए। ओ'डॉड ने 24 गेंदों में 31 रन बनाये लेकिन वह भी 57 के स्कोर पर चलते बने।
यहाँ से कुछ विकेट और गिरे, जिससे स्कोर 83/7 हो गया। निचले क्रम से टिम वान डेर गुग्टेन ने 24 और रुडोल्फ वैन डर मर्व ने नाबाद 23 रन बनाये। इस तरह टीम ऑलआउट होने से पहले सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। नेपाल की तरफ से प्रतीस जीसी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, कुशल मल्ला और करन केसी ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल को पहला झटका कुशल भुरतेल (12) के रूप में तीसरे ओवर में 26 के स्कोर पर लगा। इसी ओवर में आरिफ शेख भी 8 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान रोहित पौडेल और गुलशन झा ने विपक्षी गेंदबाजों को मौका नहीं दिया एवं स्कोर को 100 के पार पहुंचाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। गुलशन ने 38 और पौडेल ने 46 रनों की पारी खेली। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नाबाद 4 और कुशल मल्ला ने नाबाद 2 रन बनाकर अपनी टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। नीदरलैंड्स की तरफ से विवियन किंग्मा ने तीन विकेट लिए।