नेपाल के खिलाड़ी ने जीता ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का अवार्ड, साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का नाम भी आया सामने 

आसिफ शेख ने आयरलैंड के खिलाफ खेल भावना दिखाते हुए रन आउट नहीं किया था
आसिफ शेख ने आयरलैंड के खिलाफ खेल भावना दिखाते हुए रन आउट नहीं किया था

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) इन दिनों साल 2022 के पुरस्कारों की घोषणा कर रही है। जहां एक के बाद एक अवार्ड की घोषणा के बीच रविवार को आईसीसी ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के लिए दिए जाने वाले अवार्ड के विजेता के नाम का भी ऐलान कर दिया है। स्पिरिट ऑफ क्रिकेट यानी खेल भावना का पुरस्कार नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने अपने नाम किया है।

नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मैच में खेल भावना का जबरदस्त नमूना पेश करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया था। उनके इस काम की विश्व क्रिकेट में काफी सराहना हुई थी और आईसीसी ने भी आसिफ शेख की खेल भावना को सराहते हुए उनके अवार्ड दिया है।

दरअसल पिछले साल फरवरी में ओमान में एक चतुष्कोणीय सीरीज खेली जा रही थी। इस दौरान नेपाल और आयरलैंड के बीच एक मैच के दौरान आयरिश बल्लेबाज एंडी मैक्ब्रायन रन लेते हुए गेंदबाज से टकराकर बीच में गिर पड़े। इसी बीच विकेटकीपर शेख के पास गेंद तो पहुंच गई, लेकिन उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए रनआउट नहीं किया और बल्लेबाज को क्रीज तक पहुँचने का मौका दिया।

A heart-warming #SpiritOfCricket moment from Nepal's wicket-keeper Aasif Sheikh 👏Follow the upcoming T20 World Cup Qualifier A live on @FanCode and ICC.tv (in select regions).All you need to know 👉 bit.ly/3peUBb1 https://t.co/1JoX7qRube

रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गए अंपायर ऑफ द ईयर

वहीं आईसीसी ने साल 2022 के बेस्ट अंपायर का भी चुनाव कर लिया है और इसमें इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने बाजी मारी। रिचर्ड इलिंगवर्थ को सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया और उन्हें आईसीसी बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। इलिंगवर्थ ने 2019 में यह अवार्ड जीता था।

2019 ✅2022 ✅Congratulations to Richard Illingworth, who is now a two-time ICC Umpire of the Year 🎉#ICCAwards https://t.co/FUruhWZGUf

आपको बता दें कि दिग्गज साइमन टॉफेल ने अपने अंपायरिंग करियर में सबसे ज्यादा पांच बार यह अवार्ड जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment