बीती रात न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 16 रनों से जीत हासिल की है। नीदरलैंड्स ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 150 रनों से पहले ही रोक दिया था। हालांकि, इसके बाद कीवी टीम ने भी शानदार गेंदबाजी दिखाई और मैच को अपने नाम कर लिया। यह मैच जीतने के बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
हमने जैसी उम्मीद की थी यह विकेट उससे काफी अधिक धीमा था, लेकिन मुझे लगता है कि 150 रन बनाकर हमने अच्छा काम किया था। गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर दबाव बनाए रखा। जिमी नीशम ने जो तेज पारी खेली थी उससे मोमेंटम हमारी तरफ आया। हम 130-140 रनों के बारे में सोच रहे थे, लेकिन 150 रन बनाना और फिर पावरप्ले में विकेट निकालना अच्छी बात थी। हम यह करने में किसी तरह सफल रहे। जब आप शुरुआत में विकेट पाते हैं तो विपक्षी टीम की पारी अपने आप धीमी हो जाती है। ब्लेयर टिक्नर को यह पिच काफी सूट कर रही थी और उन्होंने अपना शानदार खेल दिखाया। हमें पता था कि पावरप्ले में कहां विकेट लेना है और हमारे लिए टिक्नर ने यह काम करके दिखाया।
बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जीता न्यूजीलैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने 45 रन बनाते हुए पारी को चलाने का काम किया। हालांकि, 15 ओवर तक न्यूजीलैंड का स्कोर 95/5 था और वे काफी मुश्किल में दिख रहे थे। ऑल राउंडर जिमी नीशम ने 17 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपनी टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डच टीम को 15 के स्कोर पर ही तीन झटके लग गए थे। बैस डी लीड ने 66 रनों की आकर्षक पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिक्नर ने चार और बेन सियर्स ने तीन विकेट हासिल किए।