नेपाल दौरे पर वनडे और T20I सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का स्क्वाड हुआ घोषित, नामीबिया भी लेगी हिस्सा

नीदरलैंड्स ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था
नीदरलैंड्स ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था

फरवरी और मार्च के दौरान नेपाल के दौरे पर द्विपक्षीय वनडे और त्रिकोणीय T20I सीरीज के लिए नीदरलैंड्स के नामीबिया भी नजर आएगी। World Cricket League 2 के तहत होने वाले वनडे मुकाबले 15 फरवरी से शुरु होंगे, जबकि T20I मुकाबलों की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। तीनों ही टीमें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आएँगी। इन दोनों आगामी सीरीज के लिए नीदरलैंड्स की टीम अपने मजबूत स्क्वाड नहीं चुन पाई है, क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी चोटों की समस्या से जूझ रहे हैं।

याद दिला दें कि नीदरलैंड्स ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया था। अपने अभियान में टीम ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को मात दी थी और एकसमय सेमीफाइनल की दौड़ के लिए भी दावेदार थी। हालाँकि, बाद में उसे निराश होना पड़ा था।

नीदरलैंड्स का वनडे स्क्वाड: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, नूह क्रोज़, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, माइकल लेविट, विवियन किंग्मा, वेस्ले बरेसी, सीब्रांड एंगलब्रेट, रूलोफ वैन डर मर्व, बास डी लीड, काइल क्लेन, ओलिवियर एलेनबास

नीदरलैंड्स का T20I स्क्वाड: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, नूह क्रोज़, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स, माइकल लेविट, विवियन किंग्मा, वेस्ले बरेसी, सीब्रांड एंगलब्रेट, रूलोफ वैन डर मर्व, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, टिम वैन डेर गुगटेन , डैनियल डोरम (रिजर्व खिलाड़ी)

वनडे और T20I मुकाबलों का कार्यक्रम

15 फरवरी - नेपाल बनाम नामीबिया वनडे

17 फरवरी - नामीबिया बनाम नीदरलैंड वनडे

19 फरवरी - नेपाल बनाम नीदरलैंड वनडे

21 फरवरी - नांबिया बनाम नेपाल वनडे

23 फरवरी - नीदरलैंड बनाम नामीबिया वनडे

25 फरवरी - नीदरलैंड बनाम नेपाल वनडे

27 फरवरी - नेपाल बनाम नामीबिया T20I

29 फरवरी - नीदरलैंड बनाम नामीबिया T20I

1 मार्च - नामीबिया बनाम नेपाल T20I

2 मार्च - नेपाल बनाम नीदरलैंड T20I

3 मार्च - नामीबिया बनाम नीदरलैंड T20I

5 मार्च - T20I त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now