नीदरलैंड्स की टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप में रोमांचक जीत, ओमान को चार रनों से हराया 

नीदरलैंड्स की ओमान के खिलाफ रोमांचक जीत
नीदरलैंड्स की ओमान के खिलाफ रोमांचक जीत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वॉर्म अप मैच में नीदरलैंड्स ने ओमान को चार रनों से हराया। नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 165/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ओमान की टीम 161/8 का स्कोर ही बना सकी और रोमांचक मुकाबला गँवा दिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स ने स्टीफन माईबर्ग के 38 गेंदों में 43 और बेन कूपर के 28 गेंदों में 40 रनों की पारी की मदद से 160 से ऊपर का स्कोर बनाया। कॉलिन एकरमैन ने 21 गेंदों में 37 और मैक्स ओ'डॉड ने 21 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। ओमान की तरफ से बिलाल खान, कलीमुल्लाह और ज़ीशान मक़सूद ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में ओमान की तरफ से आकिब इल्यास ने 48 गेंदों में 78 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा सिर्फ मोहम्मद नदीम (28 गेंद 29) ही 20 से ज्यादा रन बना सके और इसी वजह से आखिरी ओवर में ओमान की टीम लक्ष्य से दूर रह गई। संदीप गौड़ ने अंत में 9 गेंदों में 19 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन नीदरलैंड्स को जीत से नहीं रोक सके। नीदरलैंड्स की तरफ से विवियन किंग्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

टी20 वर्ल्ड कप में 17 अक्टूबर को ओमान का पहला मुकाबला ग्रुप बी में पापुआ न्यू गिनी और 18 अक्टूबर को नीदरलैंड्स का पहला मुकाबला ग्रुप ए में आयरलैंड के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के पहले राउंड में नीदरलैंड्स की टीम ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड और नामीबिया के साथ है, वहीं ओमान की टीम ग्रुप बी में बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के साथ है।

Quick Links