नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 15वें मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 38 रन से मात दी। इस तरह नीदरलैंड्स ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और बारिश के कारण संशोधित 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
टेंबा बावुमा के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका की वर्ल्ड कप 2023 में यह तीन मैचों में पहली शिकस्त रही। दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार करने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम ज्यादा मैच जीतने पर ध्यान लगाएगी। एडवर्ड्स ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और साथ ही कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा, 'उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर हम और जीत दर्ज करें। पिछले दोनों मैचों में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर अपनी गलती की वजह से मुकाबले में दूर हो गए। कुछ साझेदारियां हुईं, जो कि बेहतर रही कि हमने जितना लक्ष्य सोचा था, वहां पहुंचे। मुझे विश्वास है कि हमारे कई फैंस जागकर यह मुकाबला देख रहे होंगे।'
एडवर्ड्स ने आगे कहा, 'हमें खुशी है कि हमेशा समर्थकों का साथ मिलता है। हम समर्थन के आभारी हैं। उम्मीद है कि कुछ फैंस के मैसेज मिलेंगे। हम टूर्नामेंट में आएं हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहते हैं। अगर आप दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को मात देते हैं, जिसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वो बहुत अच्छा खेल रहे हैं तो इससे आपका विश्वास बढ़ता है। इसलिए यह जीत हमारे लिए शानदार रही।'
बता दें कि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे, जिन्होंने 69 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए और टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। नीदरलैंड्स की टीम अपना अगला मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी, जहां उसे लगातार दूसरी जीत की उम्मीद होगी।