साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए नीदरलैंड टीम का ऐलान हो गया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों ही टूर के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्तानी मिलने के बाद पहली बार स्कॉट एडवर्ड्स घर से बाहर द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
नीदरलैंड को क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग कार्यक्रम के तहत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी अधूरी सीरीज को कंपलीट करना है। कोरोना की वजह से दो मैच नहीं हो पाए थे और अब जाकर इन दोनों मैचों का आयोजन होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों वनडे मुकाबले बेनोनी और जोहांसबर्ग में खेले जाएंगे।
नीदरलैंड टीम के लिए बड़ी समस्या ये है कि उनके कई सारे फर्स्ट च्वॉइस प्लेयर मौजूद नहीं रहेंगे। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर टिम प्रिंगल और सीम ऑलराउंडर लोगान वैन बीक न्यूजीलैंड में नॉर्दन डिस्ट्रिक और वेलिंग्टन के लिए खेलेंगे। वहीं कॉलिन एकरमैन, ब्रेंडन ग्रोवर और बास डी लीड को डरहम की टीम ने साइन किया हुआ है। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी रुलोफ़ वैन डर मर्व और टॉम कूपर जरूर टीम का हिस्सा होंगे। वहीं वेस्ले बरेसी और आर्यन दत्त जिम्बाब्वे में नहीं खेलेंगे।
टीम चाहेगी कि इन दोनों ही सीरीज में जीत हासिल की जाए लेकिन प्रमुख प्लेयर्स का उपलब्ध ना होना एक बड़ी समस्या है। दोनों सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए नीदरलैंड की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ दाउद, विक्रम सिंह, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निदामानुरू, रुलोफ़ वेन डर मर्व , मूसा नदीम अहमद, टॉम कूपर, शरीज अहमद, ब्रेंडन ग्लोवर, विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, रयान क्लेन और पॉल वेन मीकरन।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों के लिए नीदरलैंड की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ दाउद, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, टॉम कूपर, रुलोफ़ वेन डर मर्व, मूसा नदीम अहमद, वेस्ले बरेसी, आर्यन दत्त, शरीज अहमद, विवियन किंग्मा, फ्रेड क्लासेन, रयान केलिन और पॉल वैन मीकरन।