आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व कप्तान पीटर बोरेन के संन्यास के बाद बाएँ हाथ के स्पिनर पीटर सीलार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। यह त्रिकोणीय सीरीज 12 से 20 जून तक रॉटरडैम, डेवेंटर और अम्सतलवीन में खेली जाएगी और इसमें कुल मिलाकर 6 मुकाबले खेले जाएंगे एवं अंकों के आधार पर विजेता का ऐलान किया जाएगा। नीदरलैंड्स की टीम आयरलैंड के खिलाफ 12 एवं 13 जून को रॉटरडैम में और 19 एवं 20 जून को अम्सतलवीन में स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। गौरतलब है कि 12 एवं 13 जून के मुकाबले के लिए अलग और 19 एवं 20 जून के मुकाबले के लिए अलग टीमों की घोषणा की गई है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले 16 एवं 17 जून को डेवेंटर में खेले जाएँगे। 14 सदस्यीय इन टीमों के चार खिलाड़ियों के खेलने पर अभी तक संदेह है, क्योंकि ये सभी अभी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है और इनकी उपलब्धता पर फ़िलहाल सवाल हैं। इन चार खिलाड़ियों में रयान टेन डोशेट (एसेक्स), पॉल वैन मीकरन (समरसेट), रुलोफ़ वैन डर मर्व (समरसेट) और टिम वैन डर गुगटेन (ग्लेमोर्गन) शामिल हैं। नीदरलैंड्स के पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे स्टीफन मायबर्ग, अहसान मलिक, विवियन किंगमा और माइकल रिपन को टीम में जगह नहीं मिली। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों के लिए नीदरलैंड्स की टीम: पीटर सीलार (कप्तान), वेस्ली बरेसी, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, शेन स्नैटर, टोबियास विसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार एवं सिकंदर ज़ुल्फ़िकार (रयान टेन डोशेट, पॉल वैन मीकरन, रुलोफ़ वैन डर मर्व और टिम वैन डर गुगटेन)। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम: पीटर सीलार (कप्तान), वेस्ली बरेसी, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, क्वीरिजिन गनिन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, मैक्स ओ'डॉड, शेन स्नैटर, टोबियास विसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार एवं सिकंदर ज़ुल्फ़िकार (रयान टेन डोशेट, पॉल वैन मीकरन, रुलोफ़ वैन डर मर्व और टिम वैन डर गुगटेन)।