नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक काफी जबरदस्त खेलते हुए हुआ रही थी लेकिन नीदरलैंड्स ने उनको हराकर सबको चौंका दिया। नीदरलैंड्स की इस जीत को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज अजहर अली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिहाज से नीदरलैंड्स का जीतना काफी अच्छी चीज है। अजहर अली के मुताबिक इससे टूर्नामेंट दिलचस्प हो जाएगा।
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 43-43 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 43 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने निचले क्रम में 69 गेंद पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इस टार्गेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 207 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और उन्हें एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड्स की तरफ से लोगान वैन बीक ने 3 विकेट लिए।
नीदरलैंड्स ने दिखाया कि उनके पास काफी अनुभव है - अजहर अली
साउथ अफ्रीका की तीन मैचों के बाद ये पहली हार है और उन्हें बड़ा झटका लगा है। वहीं अजहर अली के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिहाज से नीदरलैंड्स का मैच जीतना अच्छा ही हुआ। उन्होंने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
ये हार पाकिस्तान के लिए सही है या नहीं ये तो बाद में जाकर पता चलेगा लेकिन वर्ल्ड कप के लिए काफी अच्छा है। हमें लगता था कि जो टीमें क्वालीफाई करके आई हैं वो उतनी मजबूत नहीं हैं लेकिन नीदरलैंड्स ने आज फिर करके दिखाया। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि इस टीम के पास अनुभव की कमी है। कप्तानी काफी जबरदस्त रही।