नीदरलैंड्स ने 2015 में शुरू हुए आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। लगभग ढाई साल तक चले इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने 14 मैचों में 22 अंक हासिल करके ख़िताब पर कब्ज़ा किया और इसके साथ ही फिर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल कर लिया। विश्व कप क्वालीफ़ायर में खराब प्रदर्शन के कारण नीदरलैंड्स को अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा गंवाना पड़ा था। इसके अलावा नीदरलैंड्स की टीम 2019 विश्व कप के बाद होने वाले आईसीसी एकदिवसीय लीग में 13वें टीम के तौर पर खेलेगी। नीदरलैंड्स ने दुबई में आज खेले गए आखिरी मुकाबले में नामीबिया को 5 विकेट से हराया, हालांकि उन्होंने पिछले मैच में नामीबिया को ही आठ विकेट से हराकर खिताब जीत पक्की कर ली थी। 56 मैचों वाले इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम 19 अंकों के साथ दूसरे, हांगकांग की टीम 18 अंकों के साथ तीसरे, पापुआ न्यू गिनी 16 अंकों के साथ चौथे, केन्या 12 अंकों के साथ पांचवें, यूएई 10 अंकों के साथ छठे, नेपाल 9 अंकों के साथ सातवें और नामीबिया 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही। मार्च, 2018 में ज़िम्बाब्वे में होने वाले विश्व कप 2019 के क्वालीफ़ायर के लिए आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग की टॉप 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। 10 देशों वाले इस टूर्नामेंट में आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग की 9-12 रैंक की चार टीमों - वेस्टइंडीज, अफ़ग़ानिस्तान, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के अलावा नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, हांगकांग और पापुआ न्यू गिनी की टीम खेलेगी। इन आठ टीमों के अलावा बची हुई दो टीमों का फैसला फरवरी 2018 में नामीबिया में होने वाले आईसीसी डिवीज़न 2 टूर्नामेंट से होगा। केन्या, यूएई, नेपाल, नामीबिया, ओमान और कनाडा में से दो टीमें विश्व कप 2019 क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी। हांगकांग के अंशुमन रथ ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 678 रन (10मैच, 2 शतक, चार अर्धशतक) बनाये। हांगकांग के ही नदीम अहमद ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए और 4/26 उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। स्कॉटलैंड के काइल कोट्ज़र ने सबसे ज्यादा तीन शतक लगाये। गेंदबाजी की बात की जाए, तो 56 मैचों में कुल मिलाकर आठ गेंदबाजों ने पारी में 5 विकेट लिए।