'हम एशिया कप के साथ विश्व कप के बारे में नहीं सोच सकते क्योंकि...' बांग्लादेश के नए कप्तान का अनोखा प्लान

Bangladesh v England - 2nd T20 International
Bangladesh v England - 2nd T20 International

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) को एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023), दोनों के लिए वनडे कप्तान नियुक्त किया है। तमीम इकबाल के बाद बीसीबी अपने वनडे टीम के लिए कोई अच्छा कप्तान नहीं ढूंढ पाई है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर अपने पुराने कप्तान शाकिब-अल-हसन को ही कप्तानी सौंपनी पड़ी है। हालांकि, लिटन दास और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया जा रहा था।

शाकिब को एक बार फिर मिली कप्तानी

अब शाकिब का ध्यान सिर्फ नेतृत्व पर नहीं बल्कि प्रदर्शन पर भी है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगामी टूर्नामेंट्स पर अपना दृष्टिकोण साझा किया है। दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन ने कहा कि एशिया कप और वनडे विश्व कप दो अलग-अलग टूर्नामेंट हैं, और एशिया कप से वनडे विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आईसीसी ने शाकिब के हवाले से कहा,

"आप एशिया कप के साथ विश्व कप के बारे में नहीं सोच सकते क्योंकि ये दो अलग-अलग टूर्नामेंट हैं। हां, अगर हम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, और एक अच्छी टीम के रूप में विकसित हो सकते हैं, तो उस स्थिति में हमारे पास विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका होगा, और उस दृष्टिकोण से एशिया कप महत्वपूर्ण है।"

इसके आगे बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने अपने टीम के फ्यूचर प्लान पर चर्चा करते हुए कहा कि,

"अब पूरी योजना एशिया कप पर आधारित है, और (विश्व कप की) तैयारी और टीम उसी के अनुसार तैयार की जाएगी। जब हम एशिया कप खत्म कर लेंगे, तो विश्व कप आएगा और हम उस समय इसके बारे में सोचेंगे। अभी हम सिर्फ इसके बारे में सोच रहे हैं, और उसमें भी खासतौर पर हम अभी सिर्फ अफगानिस्तान और श्रीलंका से होने वाले मैच के बारे में सोच रहे हैं।"

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है। इसके लिए कुल 6 टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं, तो वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment