श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम के नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी : राजीव शुक्ला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने भरोसा दिलाया है कि भारत के अगले महीने श्रीलंका दौरे से पहले नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी। शुक्ला ने साथ ही कहा कि बोर्ड ने अनिल कुंबले और विराट कोहली का विवाद सुलझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, 'बीसीसीआई ने इस मामले को सुलझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। कार्यवाहक सचिव और सीईओ ने कुंबले और कोहली से लंबी चर्चा की। बोर्ड ने फिर सीओए के चेयरमैन विनोद राय से भी मामले पर विचार-विमर्श किया।' यह भी पढ़ें : विराट कोहली-अनिल कुंबले विवाद पर ओलंपिक विजेता अभिनव बिंद्रा ने रखा अपना पक्ष उन्होंने आगे कहा, 'इन लोगों ने इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन अफ़सोस कि कोई परिणाम निकलकर बाहर नहीं आया और कुंबले ने आगे बढ़ने का फैसला लिया।' कुंबले ने अपने बयान में कहा कि कोहली उनकी कोचिंग स्टाइल से असहज हैं और इन दोनों की साझेदारी अस्थिर रहेगी। शुक्ला ने कहा, 'बीसीसीआई ने कुंबले को भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस दौरान बोर्ड ने नए कोच की खोज शुरू कर दी है। श्रीलंका दौरे से पहले कोच की नियुक्ति हो जाएगी और वो भारत के सर्वश्रेष्ठ कोच होंगे।' यह पूछने पर कि कोहली एकमात्र खिलाड़ी थे, जिन्होंने कुंबले के कोच होने पर ऐतराज जताया तो शुक्ला ने कहा, 'यह सभी संदेह हैं। जैसा मैंने पहले कहा, कभी-कभी विचारों में मतभेद होते हैं और बोर्ड ने इस मामले को सुलझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन कुछ चीजें काम नहीं कर सकी। कभी ऐसा हो जाता है कि आप किसी के साथ अपना तालमेल नहीं बैठा पाते।' बकौल शुक्ला, 'सिर्फ कप्तान को ही पूरा महत्व नहीं दिया जा रहा। हमने सभी को महत्व दिया है। कभी मतभेद हो जाते हैं। वो भी इंसान ही हैं।'