पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ नजम सेठी ने भारत में वर्ल्ड कप के बायकॉट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनसे जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान की टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाएगी या नहीं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये फैसला पाकिस्तान की सरकार के हाथ में है और वो जैसा कहेंगे वैसा ही होगा।
दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में खेलने से मना कर दिया था। भारतीय बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने भारत के खिलाफ काफी बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो हमारी टीम भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। उन्होंने वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी थी।
ये पाकिस्तान सरकार के ऊपर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं - नजम सेठी
हालांकि अब रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबकुछ सरकार के हाथ में है। कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नजम सेठी ने कहा,
अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जाएंगे। खेलने या ना खेलने का फैसला हमेशा सरकारें ही करती हैं। इस तरह के फैसले गवर्नमेंट लेवल पर ही लिए जाते हैं। पीसीबी केवल क्लैरिटी की मांग कर सकती है।
आपको बता दें कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज का भी आयोजन नहीं हो रहा है।