न्यूजीलैंड के भारत दौरे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी

रेड बॉल सीरीज के मुकाबले बेंगलुरु में भी होंगे
रेड बॉल सीरीज के मुकाबले बेंगलुरु में भी होंगे

न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए (India A) टीम की घोषणा बुधवार (24 अगस्त) को की गई। गुजरात के अनुभवी सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को तीन रेड बॉल मैचों के लिए भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया।

भारत ए और न्यूजीलैंड ए 1 से 18 सितंबर तक तीन चार दिवसीय मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। पहला और तीसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच हुबली के केएससीए राजनगर स्टेडियम में होगा। रेड बॉल के बाद सफेद गेंद क्रिकेट में भी मुकाबले होंगे. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले जाने हैं।

न्यूजीलैंड ए के भारत दौरे का कार्यक्रम

1-4 सितंबर: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में पहला अनाधिकारिक टेस्ट (सुबह 10:00 बजे)

8-11 सितंबर: केएससीए राजनगर स्टेडियम, हुबली में दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट (सुबह 10:00 बजे)

15-18 सितंबर: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट (सुबह 10:00 बजे)

22 सितंबर: पहला अनाधिकारिक वनडे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (सुबह 10:00 बजे)

25 सितंबर: दूसरा अनाधिकारिक वनडे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (सुबह 10:00 बजे)

27 सितंबर: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में तीसरा अनाधिकारिक वनडे (सुबह 10:00 बजे)

रेड बॉल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई। वहीँ सफेद गेंद क्रिकेट के लिए टीम का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा। रेड बॉल के लिए कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा इस टीम में उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय टीम का खेमा दिलचस्प रहने वाला है।

भारत ए टीम

प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications