भारत ए ने माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ए को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308/6 का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन भारत ए के लिए विजय शंकर ने 80 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की।
भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और तीन बल्लेबजों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मेजबान टीम को 300 के पार पहुंचाया। हैमिश रदरफोर्ड ने 66 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए जॉर्ज वर्कर (35) के साथ 83 रन जोड़े। कप्तान कोरी एंडरसन फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बना सके। विल यंग ने 32 रनों का योगदान दिया। स्कोर को असली तेज़ी जेम्स नीशम ने दी और 48 गेंदों में 79 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने टिम साइफर्ट (53 गेंद 59) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और अंत में डग ब्रेसवेल (10*) के साथ 42 रनों की साझेदारी निभाकर न्यूजीलैंड ए को 308 तक पहुंचाया। सिद्धार्थ कॉल ने दो और खलील अहमद, नवदीप सैनी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में शुबमन गिल (37) और मयंक अग्रवाल (24) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (54 गेंद 54) ने कप्तान मनीष पांडे (36 गेंद 42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। 26वें ओवर तक भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके थे और उसके बाद विजय शंकर ने एक छोर संभाला और ईशान किशन (43 गेंद 47) के साथ पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर डाला। विजय शंकर अंत तक नाबाद रहे और टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी।
न्यूजीलैंड ए की तरफ से हैमिश बेनेट और लोकी फर्ग्युसन ने 2-2 और डग ब्रेसवेल एवं जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड ए: 308/6 (जेम्स नीशम 79*, हैमिश रदरफोर्ड 70, सिद्धार्थ कॉल 2/74)
भारत ए: 311/6 (विजय शंकर 87*, श्रेयस अय्यर 54)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें