क्राइस्टचर्च में भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए ने विशाल बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। पहली पारी में भारतीय टीम के 216 के जवाब में मेजबानों ने 562/7 का स्कोर बनाया और उन्हें 346 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल हुई। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारतीय टीम ने 127/2 का स्कोर बना लिया था और वह अभी भी न्यूजीलैंड ए से 219 रन पीछे हैं।
दूसरे दिन के स्कोर 385/5 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 562/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। डैन क्लीवर (196) और मार्क चैपमैन (114) के बीच छठे विकेट के लिए 268 रनों की शानदार साझेदारी हुई और इसी वजह से भारतीय टीम मैच से बाहर हो गई। हालाँकि डैन क्लीवर अभाग्यशाली रहे कि अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके। कोल मैककोंची ने भी 50 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 550 के पार ले गए। भारतीय टीम की तरफ से ईशान पोरेल और संदीप वॉरियर ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: फरवरी 2020 में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम
346 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना ही पहले ओवर में आउट हो गए। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन भी सिर्फ 26 रन बनाकर 59 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से प्रियांक पांचाल ने शुभमन गिल के साथ टीम को संभाला और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। प्रियांक पांचाल 67 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद थे।
कल भारतीय टीम के ऊपर मैच बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी, वहीं मेजबान टीम जल्द से जल्द सभी विकेट लेकर मैच जीतने की कोशिश करेगी।
संक्षिप्त स्कोर
इडिया ए: 216 एवं 127/2
न्यूजीलैंड ए: 562/7