NZ A vs IND A: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ, शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक

शुभमन गिल की बेहतरीन पारी
शुभमन गिल की बेहतरीन पारी

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले गए पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच को भारत ए ने ड्रॉ करा लिया है। इंडिया ए ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 448 रन बनाए और मैच बचा लिया। शुभमन गिल ने नाबाद 204, प्रियांक पांचाल ने 115 और कप्तान हनुमा विहारी ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली। मुश्किल परिस्थितियों में इन तीनों बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की और मैच बचा लिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने कल के स्कोर 127/2 से आगे खेलना शुरु किया। प्रियांक पांचाल और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। प्रियांक पांचाल ने 164 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 115 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान हनुमा विहारी क्रीज पर आए। अब पूरी जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल और हनुमा विहारी के ऊपर थी और इन दोनों बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान हुए चोटिल, के एल राहुल ने की कप्तानी

दोनों ने तेजी से रन बनाने के अलावा अपना विकेट भी नहीं गंवाया। गिल और विहारी के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की अविजित साझेदारी हुई। शुभगन गिल ने जहां 279 गेंद पर 22 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 204 तो वहीं हनुमा विहारी ने 113 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। शुभमन गिल ने पहली पारी में भी 83 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि भारत ए ने अपनी पहली पारी में 216 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 562 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि दूसरी पारी में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया।

संक्षिप्त स्कोर

इडिया ए: 216 एवं 448/3

न्यूजीलैंड ए: 562/7

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता