NZ vs IND: रोहित शर्मा पांचवें टी20 मैच के दौरान हुए चोटिल, के एल राहुल ने की कप्तानी

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले गए पांचवे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर में चोट लग गई और इसी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए। कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे थे और इसी वजह से रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे थे। रोहित चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं आए और उनकी जगह के एल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की।

अब देखना ये है कि रोहित की चोट कितनी गहरी है। क्या उन्हें आगे के मैचों के लिए दिक्कत होगी या फिर एहतियात के तौर पर उन्होंने इस मुकाबले में फील्डिंग नहीं की। वहीं के एल राहुल ने अपनी कप्तानी की काबिलियत दिखाई और शानदार कप्तानी की। उनको आईपीएल के इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत ने आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा करके वाइटवॉश किया

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली और वे रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। अगर रोहित शर्मा क्रीज पर रहते तो भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बना सकती थी। रोहित के अलावा के एल राहुल ने भी 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और उन्हें 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन इश सोढ़ी (16*) सिर्फ 13 रन ही बना सके और भारतीय टीम ने एक और जीत हासिल की। भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को जीत से वंचित कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता