माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें टी20 में भारत ने न्यूज़ीलैंड ने 7 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 की जबरदस्त जीत हासिल की और मेजबानों का वाइटवॉश कर दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 163/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह (3/12) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। केएल राहुल (224 रन, 5 मैच) को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 88 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई।
केएल राहुल ने 33 गेंदों में 45 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 96 के स्कोर पर उनके आउट होने से भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। रोहित ने इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ 42 रन जोड़े और साथ ही अपना 21वां अर्धशतक (50 से ऊपर का 25वां स्कोर) भी पूरा किया। रोहित ने 41 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में उनके चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होने से भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पांचवें टी20 मैच के दौरान हुए चोटिल
रोहित के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद शिवम दुबे भी 19वें ओवर में 148 के स्कोर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर (31 गेंद 33) और मनीष पांडे (4 गेंद 11) ने मिलकर टीम को 160 के पार पहुंचाया और भारत ने 163 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से स्कॉट कुगेलीन ने दो और हैमिश बेनेट ने एक विकेट लिया।
164 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ओवर में स्कोर 17/3 हो गया था। मार्टिन गप्टिल सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में कॉलिन मुनरो (15) और चौथे ओवर में टॉम ब्रूस (0) भी आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद रॉस टेलर और टिम साइफर्ट ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाला।
पावरप्ले में स्कोर 41/3 था, लेकिन सातवें से दसवें ओवर के बीच न्यूज़ीलैंड ने 57 रन बनाये जिसमें शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बने और मैच न्यूजीलैंड की पक्ष में आ गया। मेजबानों ने 11वें ओवर में 100 का स्कोर पार किया। टिम साइफर्ट ने 30 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाये, लेकिन 13वें ओवर में 116 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को चौथा झटका लगा। इसके बाद 14वें ओवर में 119 के स्कोर पर डैरिल मिचेल (2) भी आउट हो गए और मेजबानों को पांचवां झटका लगा।
16वें ओवर में रॉस टैलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 17वें ओवर में 131 के स्कोर पर मिचेल सैंटनर (6) आउट हुए और न्यूजीलैंड के छठे विकेट का पतन हुआ। 17वें ओवर में ही 132 के स्कोर पर स्कॉट कुगेलीन भी खाता खोले बिना आउट हो गए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर (47 गेंद 53, 5 चौके, 2 छक्के) भी आउट हो गए और भारतीय टीम ने एक बार फिर पिछले दो मैच की तरह जबरदस्त वापसी की। 19वें ओवर में टिम साउदी (6) भी आउट हो गए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन इश सोढ़ी (16*) सिर्फ 13 रन ही बना सके और भारतीय टीम ने एक और जीत हासिल की।
भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को जीत से वंचित कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत: 163/3 (रोहित शर्मा 60 रिटायर्ड हर्ट, केएल राहुल 45, स्कॉट कुगेलीन 2/25)
न्यूजीलैंड: 156/9 (रॉस टेलर 53, टिम साइफर्ट 50, जसप्रीत बुमराह 3/12)